सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखण्ड मुख्यालय से मात्र 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बेहराबिंदा गांव की सड़क की समस्या और यहां चल रहे नल- जल योजना में गड़बड़ी की खबर प्रकाशित होने के बाद रविवार को बीडीओ गिरिवर मिंज बेहराबिंदा गांव पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक जिला के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बीडीओ गांव पहुंचे. बीडीओ ने मौके पर पंचायत के मुखिया सोहन माझी और ग्रामीणों के साथ गांव के सड़क की समस्या के बारे में चर्चा किया. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले में जिला मुख्यालय को रिपोर्ट देंगे, जिससे सड़क निर्माण के बारे में आगे की कार्रवाई की जा सके.
बीडीओ ने मौके पर गांव में नल-जल योजना के कार्यों का भी जायजा लिया. जिसमें उन्होंने कई जगह योजना के कार्यों में खामी पाया. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नल- जल योजना के कार्यों में जो भी खामी है उसे ठीक करने के लिये सम्बन्धित विभाग और संवेदक को निर्देश दिया जाएगा. बीडीओ ने मौके पर स्कूल और आंगनबाड़ी का भी जायजा लिया. उन्होंने आंगनबाड़ी भवन के मरम्मति की भी बात कही. मौके पर प्रखण्ड के सहायक अभियंता मांगीलाल अंगरिया, वार्ड सदस्य डांगुर जोंको, लखिन्द्र महतो, मंगल सिंह जोंको आदि मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur