सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखंड के भालुरुंगी पंचायत के उपमुखिया गणेश चंद्र बोदरा ने बीडीओ गिरिवर मिंज के खिलाफ अपने कार्यालय में बुलाकर अपशब्द कहे जाने, झूठा केस करने और उपमुखिया पद से हटाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उपमुखिया ने इस मामले में सोनुआ थाना में बीडीओ गिरिवर मिंज के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया है.
सोनुआ थाना प्रभारी के नाम भालुरुंगी पंचायत उपमुखिया गणेश चंद्र बोदरा द्वारा किए गए शिकायत के आधार पर उपमुखिया ने बताया कि शुक्रवार को बीडीओ द्वारा प्रखंड कार्यालय के नाजिर के माध्यम से उन्हें प्रखंड कार्यालय बुलाया गया. उपमुखिया जब सुबह साढ़े ग्यारह बजे प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो नाजिर ने उन्हें बीडीओ के चैम्बर में जाने की बात कहा. उपमुखिया के मुताबिक जब वे बीडीओ के चैम्बर पहुंचे तो बीडीओ गिरिवर मिंज गुस्से में आ गये और योजनाओं को लेकर डीसी, डीडीसी को शिकायत करने का कारण पुछते हुए उन्हें अपशब्द कहे, इसके साथ ही बीडीओ ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर उपमुखिया पद से हटाने और थाना में केस दर्ज करने की धमकी दिया. उपमुखिया के मुताबिक वे इससे काफी आहत हैं और उन्होंने शिकायत पत्र में इस मामले में उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.
वहीं इस मामले में सोनुआ के बीडीओ गिरिवर मिंज का कहना है कि अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर की गई डीसी, डीडीसी से की गई शिकायत के संबंध में उपमुखिया गणेश चंद्र बोदरा को कार्यालय बुलाया था.मैंने सिर्फ जानकारी ली थी. मेरे द्वारा किसी भी तरह का अपशब्द नहीं कहा गया, न ही पद से हटा देने व केस दर्ज करने की बात कही.
दूसरी ओर उपमुखिया के मुताबिक उनके और अन्य लोगों द्वारा भालुरुंगी पंचायत के अबुआ आवास में लाभुक चयन में गड़बड़ी किये जाने की शिकायत विगत जून माह में डीसी और डीडीसी से किया था.शिकायत पर 8 जुलाई को जिला से जांच दल के द्वारा जांच भी किया गया.बताया जा रहा है कि बीडीओ गिरिवर मिंज इस मामले को लेकर उनसे नाराज चल रहे थे.