सोनुआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखंड के भालूरंगी कलेस्टर के बालजोड़ी पंचायत के बालजोड़ी घाघरासाईं गांव में एस्पायर संस्था के द्वारा गैर आवासीय सेतु पाठ्यक्रम केंद्र का उद्घाटन हुआ. केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि बालजोड़ी पंचायत के मुखिया गुणवंत नायक ने फीता काटकर किया. बच्चियों द्वारा स्वागत गीत से मुख्य अतिथि और सभी अन्य अतिथियों को स्वागत किया.
गैर आवासीय सेतु पाठ्यक्रम केंद्र में वैसे बच्चों को रखा जाता है जो बच्चें कभी भी विद्यालय नहीं गए या बीच में पढ़ाई छोड़ दिए है एवं उनकी उम्र 9से 14 साल के बीच हो. उन बच्चों को शिक्षा देने के बाद पुन: उम्र के आधार पर वर्ग अनुसार विद्यालय में नामांकन किया जाता है.
मौके पर एस्पायर संस्था के प्रखंड समावायंक कैलेश्वर सिंह, देवव्रत महाकूड, विशाल महतो, देबानंद गोप, जगनाथ सोरेन , घनश्याम पूर्ति, सुमिता प्रधान, रंजीता प्रधान,उपासिनी नायक, संजू महतो, दिलीप मेलगंडी, अनुपमा महतो, रीता गोप, सुपिरिया नायक, सुमित्रा जोंको, कंचन दास, एवं वार्ड सदस्य, ग्रामीण,अभिभावक उपस्थित थे.