सोनुआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखण्ड के सोनापोस पचायत में आदिवासी बाल कल्याण समिति प्रोजेक्ट भवन संचालित स्पायर संस्था ने विश्व बाल दिवस के शुभ अवसर पर सोमवार को निकाली बच्चियों को शिक्षा को लेकर बाल विवाह बाल श्रम से उनको मुक्त कराने अपना अधिकार दिलाने के लिए जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सोनुआ थाना सब इंस्पेक्टर राम प्रवेश राय और सोनापोस पंचायत सेवक अर्थ भजन प्रधान, ने हरी झंडी दिखाकर बच्चियों को आरबीसी सेन्टर से रवाना किया.
नारे लगाते हुए बंद करो भई बंद करो बाल विवाह बाल श्रम, बंद करो , सबका शिक्षा सबका ज्ञान बेटा बेटी एक सामान, जन्म दिया है तो शिक्षा दो, मम्मी पापा मुझे बढ़ाओ , एक बेटी पड़ेगी सात पीढ़ी पड़ेगी. इस कार्यक्रम की शुरूवात संचलित भवन सोनापोस से चेकनाका, प्रधान बस्ती, बाजार, उड़िया बस्ती, कैबर्ट टोली होते हुए फिर अपने भवन तक पहुंचे समापन किय साथ ही आरबीसी सेन्टर में बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ डांस एवं भाषण प्रस्तुत किए गए. मौके पर प्रखण्ड समन्वयक कैलाश्वर सिंह,एलईपी समन्वयक स्वटी मेम, देवाब्रात महाकुड, जगन्नाथ सोरेन, घनश्याम पूर्ति, विशाल महतो, तापन प्रधान, देवानन्द गोप, रंजीता प्रधान, सुमिता प्रधान,एवं आरबीसी के बच्चियों उपस्थित थे.