सोनुवा के गोविंदपुर पंचायत में आयोजित आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान छह लाभुकों को ऑन द स्पॉट पेंशन योजना का लाभ मिला. सोनुवा के गोविंदपुर स्कूल के समीप मैदान में मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा जरुरतमंद ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पंचायतों में आयोजित किये जा रहे आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मंगलवार को सोनुवा प्रखंड का यह अंतिम कार्यक्रम था. कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ नंदजी राम, जिप सदस्य सुहागी मुर्मू व मुखिया राय पुर्ति ने दीप प्रज्वलित कर किया. योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे हुए थे. इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल में अधिकारी व कर्मचारियों ने ग्रामीणों को योजना की जानकारी देने के साथ ग्रामीणों से आवेदन जमा किया गया. मौके पर पेंशन योजना के लिए 107 आवेदन, राशन कार्ड के लिए 46 आवेदन समेत अन्य कई योजनाओं को लेकर आवेदन जमा किया गया. मौके पर जरुरतमंद 106 लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान लगे स्वास्थ्य विभाग की शिविर में 77 लोगो के की स्वास्थ्य जांच के साथ 45 लोगों को कोविड वैक्सीन व 25 का कोरोना जांच किया गया. मौके पर प्रखंड कल्याण पर्यवेक्षक सत्यनारायण मुंडा, बीईईओ नवल किशोर सिंह, बीएओ अर्थभंजन प्रधान, बीपीओ सीताराम प्रधान, अंचल निरीक्षक घासीराम मुंडा, हरिलाल यादव, मुकेश यादव, समीर ठाकुर, अमित प्रधान, रथू मुखी, मकरध्वज कालिंदी, निरंजन बेहरा समेत काफी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे.