सोनुआ/Jayant Pramanik प्रखंड के जोड़ापोखर आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका चयन प्रक्रिया का ग्रामीणों ने विरोध किया है. यह केंद्र जोड़ापोखर गांव से सटे उड़नचौका गांव में संचालित होता है. मंगलवार को यहां आंगनबाड़ी के पद पर चयन प्रक्रिया किया गया, जिसमें छवि कैवर्त नामक महिला का चयन हुआ.
चयन के बाद अब ग्रामीणों ने सेविका चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करते हुए विरोध जताया है. ग्रामीणों का कहना है कि इस आंगनबाड़ी केंद्र में जोड़ापोखर गांव के अधिकांश बच्चे जाते हैं, लेकिन उनके गांव में न तो केंद्र बन रहा है और न ही यहां के शिक्षित महिलाओं का सेविका में चयन हो रहा है. इसके साथ ही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका का चयन एक ही परिवार से हो रहा है.
नई सेविका के पद पर जिसका चयन हुआ है, उसी के परिवार से इससे पहले की सेविका थी. अब ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर जिला के उपायुक्त के नाम शिकायत पत्र लिखा है और वे जल्द उपायुक्त से मिलकर इसे सौंपेंगे.