सोनुआ/Jayant Pramanik प्रखंड के अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी कार्य नहीं कर रहे है. भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रानी बंदिया ने बताया कि पोड़ाहाट पंचायत के राजस्व कर्मचारी शिवचरण बांनरा द्वारा कार्य को नज़रअंदाज किया जा रहा है.

दरअसल सोनुआ- गुदड़ी मुख्य मार्ग निर्माण के दौरान जिन ग्रामीणों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया था, उन सभी लोगों के जमीन के राशि का भुगतान नही किया गया है. राशि का भुगतान नही होने पर ग्रामीण काफी परेशान है. ग्रामीणों को बार- बार कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे है. भुगतान का कार्य अंचल कार्यालय में लंबतित हैं. ग्रामीणों द्वारा सभी कागज़ातों पर मुंडा मनकी द्वारा हस्ताक्षर कर कार्यालय में जमा किया गया है. बाकी का कार्य राजस्व कर्मचारी के द्वारा हस्ताक्षर के बिना नही किया जा सकता है.
श्रीमती बांदिया ने कहा कि, जल्द से जल्द इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों के राशि का भुगतान नही हुआ तो, राजस्व कर्मचारी की शिकायत को लेकर जिला उपायुक्त से मुलाकात किया जाएगा.
video

Reporter for Industrial Area Adityapur