सोनुआ (Jayant Pramanik) दक्षिण पूर्व रेलवे के सोनुआ रेलवे स्टेशन पर पुराने ट्रेनों का ठहराव फिर से शुरू किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. कल पुनः स्थानीय लोग डीआरएम से मुलाकात कर इस संबंध में जानकारी लेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे. इसकी जानकारी अमित महतो ने दी.
विदित हो कि कोरोना कल के दौरान बंद हुए ट्रेनों का सोनुआ रेलवे स्टेशन पर अब तक ठहराव शुरू नहीं किया गया है. जिसको लेकर स्थानीय लोग आंदोलित हैं. यहां से बड़ी संख्या में मजदूर एवं नौकरीपेशा यात्री सफर करते हैं, ट्रेनों का ठहराव बंद होने से दिहाड़ी मजदूरों के साथ नौकरीपेशा धारकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस संबंध में रेल ठहराव जन आंदोलन टीम के अमित महतो ने बताया कि स्थानीय जनता द्वारा पूर्व की ट्रेनों के ठहराव को लेकर छः माह पूर्व जन आंदोलन किया गया था, छः महीने बाद भी पुरानी एक्स्प्रेस ट्रेनों के पुनः ठहराव नहीं किए जाने से क्षेत्रीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है, हालांकि 4 सितंबर 2022 को किए गए आंदोलन से एक दिन पहले ही रेलवे द्वारा दो ट्रेनों की सौगात जनता को दिया गया था और आंदोलन के दिन डीआरएम द्वारा लिखित दिया गया था, कि जल्द से जल्द सभी एक्स्प्रेस ट्रेनो का ठहराव सोनुआ रेलवे स्टेशन में किया जाएगा. इस मांग को लेकर चक्रधरपुर डीआरएम ऑफिस द्वारा सेंट्रल रेलवे मंत्रालय, दिल्ली को भी पत्र भेजा गया था,
लेकिन अब तक कोई सकारात्मक परिणाम क्षेत्रीय जनता को नहीं मिला. इसी सन्दर्भ में रेल ठहराव जन आंदोलन टीम 2 मार्च को डीआरएम के साथ विचार विमर्श करेगी. ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू नहीं हुआ तो एकबार फिर से जन आंदोलन किया जाएगा.