सोनुआ: लोक आस्था के पवित्र पर्व छठ पूजा को लेकर हर तरफ प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा छठ पूजा के सफल आयोजन के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर पिछले कुछ दिनों से छठ घाटों की साफ-सफाई से लेकर सड़क की साफ-सफाई तक कराया जा रहा है. छठ व्रतियों की सुविधा के लिए पदाधिकारियों द्वारा छठ घाटों का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब तक सोनुवा के मधुपुर के छठ घाट की साफ-सफाई नहीं हो सकी है. जिस कारण यहां के छठ व्रती पूजा को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. श्रद्धालुओं के मुताबिक हर साल मधुपुर के छठ घाट की प्रशासनिक सहयोग से साफ- सफाई की जाती है, जिसमें स्थानीय लोग भी मदद करते हैं. छठ घाट की साफ-सफाई नहीं होने से नाराज श्रद्धालुओं ने अब बुधवार को खुद साफ- सफाई करने का निर्णय लिया हैं. जिससे, छठ व्रतियों को पूजा को लेकर किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.

