सोनुआ/ Jayant Pramanik : आदिवासी कुड़मी समाज के विगत 20 सितम्बर को घाघरा स्टेशन में रेल टेका आंदोलन के दौरान समाज के हक के लिए आंदोलन करते हुए जेल गये कुड़मी समाज के लोगों के परिवार को आदिवासी कुड़मी समाज ने आगामी बंधना पर्व व दीपावली को लेकर आर्थिक सहायता प्रदान किया. इस दौरान जेल गये 18 आंदोलनकारियों के परिवार को नगद राशि समेत अन्य सहायता प्रदान किया गया.


मौके पर समाज के जिलाध्यक्ष डॉक्टर महतो, सोनुआ के पूर्व उप प्रमुख सुंदरलाल महतो ने आंदोलनकारियों को जेल से बाहर लाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूरा समाज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हुआ है. उनके हर सुख-दुख में समाज के लोग एक साथ खड़े हुए है. मौके पर समाज के जिला उपाध्यक्ष दिनेश महतो, सचिव नागेश्वर महतो, हरि महतो, सारंगधर महतो, कौशल किशोर महतो, निरज महतो, महेन्द्र महतो, रवि महतो आदि उपस्थित थे.
