चाईबासा/ Jayant Pramanik जिले के सोनुआ थाना अंतर्गत सोनुआ- गोइलकेरा मुख्य मार्ग पर चांदीपोस गांव के पास सड़क किनारे स्थित बिजली के पोल से टकरा कर बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, बाईक में सवार अन्य एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है. घटना शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे की है.

घटना के बाद रास्ते में गुजर रहे विधायक जगत माझी ने स्थानीय युवाओं के मदद से घायल युवक को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुआ में भर्ती कराया. वहीं, सोनुआ पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक गुदड़ी थाना जोमताई गांव के जीवन मोतिया (29) अपने दोस्त सुनील बरजो के साथ बाईक में सवार होकर गोइलकेरा से सोनुआ की तरफ जा रहा था. सोनुआ थाना क्षेत्र के चांदीपोस गांव के पास बाईक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक बिजली के खम्भे से टकरा गई. घटना में सुनील बरजो की मौत हो गई. वहीं, जीवन मोतिया गम्भीर रूप से घायल हो गया.
एक्सीडेंट की खबर सुन मृतक के तीन बच्चे पहुंचे अस्पताल
बाईक दुर्घटना की सूचना मिलने पर मृतक सुनील बरजो के तीन छोटे- छोटे बच्चे सोनुआ अस्पताल पहुंचे. वहीं, अस्पताल पहुंचे विधायक जगत माझी ने बच्चो से बात कर उनके परिजनों को लेकर जानकारी ली. मृतक सुनील बरजो की पत्नी की मौत कुछ वर्ष पहले हो गई थी. मृतक सुनील बरजो अपने तीन बच्ची व एक बेटा के साथ सोनुआ के मसूरीकुदर गांव में रहता था. सुनील बरजो के मौत के बाद बच्चों पर से माता- पिता का साया उठ गया है. विधायक जगत माझी ने मृतक के परिवार को मुआवजा के साथ बच्चे के लालन- पालन में मदद करने का भरोसा दिया है.
