सोनुआ/ Jayant Pramanik शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे के आसपास सोनुआ- गोईलकेरा मुख्य मार्ग के सोनुआ- महुलडीहा पुल के समीप शुक्रवार शाम करीब पांच बजे दो बाईक सवारों आमने- सामने टकराने से बाईक सवार दो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गये.
विज्ञापन
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों घायल युवकों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुआ में भर्ती कराया. जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय लापोराम बोयपाई बाईक में सवार होकर टुनिया से सोनुआ आ रहा था, वहीं सोनुआ की तरफ से घर जा रहे 26 वर्षीय महेश्वर नायक के साथ लापोराम बोयपाई के बाईक का आमने- सामने टकरा गयी. घटना में लापोराम के बांये पैर व माथे पर एवं महेश्वर के दाहिने पैर पर गम्भीर चोट लगी है. दोनो का ईलाज सोनुआ अस्पताल में चल रहा है.
विज्ञापन