सोनुआ/Jayant pramanik सोनुआ प्रखंड के पोड़ाहाट एवं सोनुआ गांव से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पांच श्रद्धालु शुक्रवार को रवाना हुए. पांचों श्रद्धालु पहले सड़क मार्ग से चक्रधरपुर पहुंचे, जिसके बाद रेल यात्रा कर जम्मू कश्मीर के लिए रावना हुए. वहां पहुंचकर पांचों यात्री विजय महतो, तरूण महतो, विवेक प्रधान, सुमित महतो और नबकिशोर महतो दुर्गम रास्तों पर चलकर बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे. बता दें कि विगत एक जुलाई से बाबा अमरनाथ यात्रा आरम्भ हो गई है. इस वर्ष अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. जिसे लेकर विशेष रूप से आईटीबीपी को भी सुरक्षा में लगाया गया है.
विज्ञापन
विज्ञापन