जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत डी रोड में खूंटाडीह निवासी अजय साव हत्याकांड में आरोपी रंजीत झा ने शनिवार को पुलिसिया दबाव में आकर न्यायलय में आत्मसमर्पण कर दिया. उसके खिलाफ अजय की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए सोनारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
इधर पुलिस रंजीत को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.
वहीं पुलिस मामले के मुख्य आरोपी मनीष सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बता दें कि रंजीत और टिंकू कभी बहुत गहरे दोस्त थे. जब रंजीत आपराधिक मामलों को लेकर चारों ओर से घिर चुका था, तब उसे खड़ा करने में टिंकू ने अहम रोल निभाया था. आर्थिक तौर में रंजीत को अच्छी खासी मदद की थी. सूत्र बताते हैं की टिंकू की हत्या के बाद उसका करोड़ों रुपया बाजार में डूब गया है. बिष्टुपुर से लेकर एनएच तक टिंकू की अच्छी खासी प्रॉपर्टी है.
टिंकू की हत्या में रंजीत का नाम आने पर उनके करीबी उसे कोस रहे हैं. टिंकू की अच्छी खासी रकम रंजीत पर बकाया है. केवल सट्टेबाजी के धंधे पर अपना राज स्थापित करने के लिए टिंकू को साइड किया गया. इसे लेकर रंजीत को उससे जुड़े एक स्थानीय युवा नेता ने दिमाग़ दिया था. उस नेता ने हाल में स्विफ्ट कार भी ली है.
ये है घटना
बता दे कि शुक्रवार सुबह 7.30 बजे बाइक से आए अपराधियों ने उस वक्त अजय साहू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जब वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस अपने घर जा रहा था. रास्ते में सी रोड के पास अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी थी. इस घटना में अजय के सिर पर तीन गोलियां लगी थी और दो गोली कमर पर लगी थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद पत्नी लक्ष्मी साव के बयान पर पुलिस ने मनीष सिंह, रंजीत झा, दीपक सिंह, राहुल, नदीम, फरहान खान, सैंकी गोयल, गुड्डू गोस्वामी, राजा सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.