जमशेदपुर (Rajan)
जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत निर्मलनगर में गोली लगने से घायल हुई मंगली मछुआ उर्फ गुड़िया के भाई रुपचंद मछुआ को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रुपचंद की निशानदेही में घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है.
पूछताछ में रुपचंद ने पुलिस को बताया कि वह देर शाम घर पहुंचा था, जहां बहन मंगली से खाना मांगा. खाना देने को लेकर हुए विवाद में उसने गोली चला दी जो मंगली की गर्दन में जा लगी. घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था. उसने पुलिस को बताया कि बस्ती के ही एक युवक ने उसे हथियार रखने को दिया था. गोली चलने के बाद खोखा हथियार में ही फंसा रह गया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस हथियार देने वाले युवक की तलाश कर रही है.
बता दे कि सोमवार देर शाम मंगली को उसके परिजनों ने गोली लगने के बाद इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया था. पुलिस को गुमराह करने के लिए परिजन घटना के बारे में अलग-अलग कहानी बना रहे थे पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस को सच्चाई का खुलासा कर दिया है. उधर, मंगली का इलाज टीएमएच में चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताई जा रही है.