सरायकेला टाउन हॉल में सरकार की महत्वाकांक्षी सोना सोबरन योजना का शुभारंभ किया गया. राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा योजना की शुरुआत करने के पश्चात सरायकेला-खरसावां जिला में सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन ने गरीबों के बीच साड़ी-धोती व लूंगी देकर योजना की शुरुआत की.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठित झामुमो की सरकार गरीबों के बारे में सोचती है, इसी कड़ी में इस योजना को फिर से शुरू किया गया है.
वर्ष 2014 में जब झामुमो की सरकार थी, तो इस योजना का संचालन किया जा रहा था परंतु 2015 से भाजपा सरकार आते ही योजना बंद कर दी गई थी. सोरेन ने कहा कि राज्य गठन के बीस वर्ष बाद भी गरीबों का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है. खनिज संपदाओं से भरे पड़े इस राज्य में गरीबों की स्थिति काफी खराब है. जिसके कारण सरकार जिला के 2.15 लाख परिवारों को साड़ी व धोती मात्र दस रुपए में राशन दुकानों के माध्यम से उपलब्ध करायेगी. गरीब जैसे राशन दुकान में राशन लेने जाते हैं, वहीं दस रुपए अदा करने पर वर्ष में दो बार उन्हें साड़ी व धोती दी जाएगी.
सरकार के कार्याे की तारीफ करते हुए मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि विगत दो वर्षाे के कोरोना काल में राज्य में विकास की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई थी, अब कोरोना संक्रमण घट रहा है, जिससे विकास की रफ्तार बढ़ रही है. कोरोना की दूसरी लहर में भी सरकार ने मिनी लॉकड़ाउन करते हुए जीवन व जीविका दोनों को चलाने का काम किया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सोना सोबरन योजना को काफी महत्वाकांत्क्षी योजना करार दिया. उन्होंने कहा कि इससे गरीबों को काफी फायदा मिलेगा. विस की निवेदन समिति के सभापति सह बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने राज्य की जनता को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजना चालू करने की बात कही. विस निवेदन समिति की सदस्य सह झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों को बुनियादी सुविधा प्रदान करना है ताकि वे एक बेहतर जीवन जी सके एवं भविष्य में सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ले सके. इस संबंध में उन्होंने बताया कि सभी योग्य लाभुक अपने नजदीकी प्रखंड कार्यालय में संपर्क कर सरकार की मूलभूत योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. वहीं डीसी अरवा राजकमल ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे जिला के 2.15 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा. मौके पर ईचागढ विधायक सविता महतो, सिंहभूम सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू के अलावे कई अधिकारी उपस्थित थे.