दुमकाः बच्चों को वैश्विक महामारी के तनाव से दूर रखने को लेकर एम ट्यून क्रिएशन संस्था दुमका द्वारा स्कूली बच्चों के लिए ऑनलाइन नृत्य संगीत कार्यक्रम आयोजित करने की रणनीति बनाई गई. इसको लेकर शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम दुमका में उमा शंकर चौबे की अध्यक्षता में एक बैठक आोजित की गई. इस दौरान सोषल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बैठक में उपस्थित सदस्यों से विचार-विमर्श के उपरांत निर्णय लिया गया, कि प्रतियोगिता दो विधा गायन एवं नृत्य के रूप में आयोजित की जाएगी जिसमें के स्कूली छात्र- छात्राएं हिस्सा ले सकेंगी. यह प्रतियोगिता पूर्णताः ऑनलाइन होगी. प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक प्रतिभागी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए एक सौ रूपए का शुल्क रखा गया है . इस संबंध में आयोजकों ने बताया कि निबंधन की प्रक्रिया जारी है. फेसबुक एवं व्हाट्सएप द्वारा इस प्रतियोगिता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है . उपस्थित सदस्यों द्वारा इस बात पर बल दिया गया, कि इस प्रतियोगिता का व्यापक प्रचार-प्रसार पूरे झारखंड में किया जाए . सदस्य श्याम किशोर सिंह गांधी द्वारा सुझाव दिया गया, कि इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से सभी विद्यालयों के लिए पत्र जारी कराया जाए ताकि इच्छुक छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग ले सकें. एम ट्यून क्रिएशन के अध्यक्ष संदीप कुमार साह ने कहा, कि इस लॉकडाउन में बच्चों के मनोरंजन के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया रहा है. इस आयोजन के माध्यम से बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे और उनका उत्साह वर्धन भी होगा. उन्होने बताया कि जीतने वाले प्रतिभागी को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दिया जाएगा.
दुमका से मोहित कुमार की रिपोर्ट