JAMSHEDPUR जमशेदपुर गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खैरबनी निवासी बुधराम मेलगांडी 51 वर्ष का गुरुवार को निधन हो गया. उनका ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. गुरुवार देर शाम स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में दाह संस्कार कर दिया गया. वे अपने पीछ पत्नी, पुत्री एवं पुत्रों को छोड़ गए हैं.


आदिवासी हो समाज महासभा पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष जयपाल सिरका एवं सचिव संतोष कुमार पूर्ति ने बताया कि दिवंगत मेलगांड़ी गोविंदपुर खैरबनी में सरकार द्वारा प्रस्तावित कचरा प्लांट स्थापित कराए जाने में उनका अथक प्रयास रहा. विगत डेढ़ वर्ष पूर्व पोटका प्रखंड के रयैचा पुल के निकट सड़क पर मोटरसाइकिल से धक्का लगने से लगातार बीमार रहा करते थे. वे काफी हंसमुख एवं मृदुभाषी, सकारात्मक विचार के मेहनती इंसान थे. मानव एवं समाज के कल्याण की बात करते थे. इनके निधन से हो समाज को गहरा धक्का लगा है, उनके निधन पर सुसेन मेलगांडी (मास्टर जी), राजेश, संतोष बिरूआ, रामराय, शोमाय समद, कालीचरण ठेकेदार उमेश सिंह, प्रियंका एवं पूर्व प्रधान रांगा मेलगांडी समेत अन्य ग्रामीणों ने शोक जताया है.
