चक्रधरपुर Ashiah Kumar Verma केन्दों पंचायत के देवगांव निवासी परमानंद प्रधान के घर में रविवार की दोपहर में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी. जिससे पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हो गया था. इसकी सूचना मिलने पर सोमवार को पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई पीड़ित परिवार के यहां पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को एक बोरा चावल तथा नकद राशि देकर सहायता की. मौके पर उन्होंने मुआवजा दिलाने को लेकर अंचलाधिकारी बाल किशोर महतो से वार्ता भी की.
अंचलाधिकारी बाल किशोर महतो ने पीड़ित का आधार कार्ड, जले हुए घर का फोटो तथा जमीन का खतियान के साथ आवेदन देने को कहा. अंचलाधिकारी ने कहा कि आवेदन मिलने के बाद तत्काल मामले की जांच करा कर यथाशीघ्र सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी. इधर पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए हमेशा तत्पर हैं. जरूरत पड़ी तो उपायुक्त से मिलकर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का काम करेंगे. मौके पर रामराई सामड़, वीर सिंह हांसदा, मनोज सामड़, अनिल किचिक, संतोष सिंहदेव समेत स्थानीय महिला-पुरुष मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur