सरायकेला: सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सीनी में साठ साल पहले बनाए गए पशु चिकित्सालय का पूरा भवन क्षतिग्रस्त होकर जर्जर स्थिति में पहुंच गया है, जो कभी भी गिर सकता है. जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से जर्जर भवन को ध्वस्त करने का आग्रह किया, ताकि किसी तरह की घटना की संभावना ना रहे.
जानकारी हो कि सीनी में 60 साल पहले कई पंचायत के किसानों के मवेशियों का उपचार के लिए पशु अस्पताल बनाया गया था. अस्पताल संचालन के लिए उस वक्त भवन का भी निर्माण किया गया था, जहां वर्षों तक अस्पताल का संचालन होता रहा. मरम्मत के अभाव में पशु अस्पताल का भवन धीरे- धीरे जर्जर होने लगा और अब काफी जर्जर स्थिति में आई तो एक नया भवन का निर्माण किया गया जहां वर्तमान में अस्पताल का संचालन होता है. पुराना भवन क्षतिग्रस्त होकर खंडहर का रूप ले लिया है. छत पर पेड़ पौधे उग गए हैं, और दीवार काफी जर्जर स्थिति में आ गई है. यह जर्जर भवन अब खतरे को आमंत्रण दे रहा है. क्योंकि इसी छत के नीचे बच्चे अक्सर खेलते रहते हैं तथा बड़े लोग भी यहां बैठते- उठते हैं. इस बीच अगर छत गिर जाए या दीवार ढह जाए तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि मना करने के बावजूद भी बच्चे छत के नीचे खेलते हैं इसलिए प्रशासन को जर्जर भवन को गिरा देना चाहिए, ताकि किसी तरह की दुर्घटना की आशंका न रहे. लोगों कहना है कि इस क्षतिग्रस्त भवन के आगे से आए दिन प्रशासनिक पदाधिकारी गुजरते हैं, परंतु किसी ने अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया.