सिनी: स्थित वीएस पब्लिक स्कूल मैं शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. जहां प्रार्थना सभा के बाद कक्षा 5 से लेकर कक्षा 10 के सभी छात्र- छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली विद्यालय से निकलकर सेरसा मैदान, सिनी वर्कशॉप एवं सिनी बजरंग होते हुए वापस विद्यालय पहुंची.
इस दौरान बच्चों ने लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया. जिसका शीर्षक था “हमारा पर्यावरण और हमारा स्वास्थ्य” इस नाटक के माध्यम से बच्चों ने लोगों तक यह संदेश पहुंचा कि स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है. हम अपने शरीर को स्वस्थ और बीमारी से मुक्त तभी रख सकते हैं जब हम अपने पर्यावरण और प्राकृतिक संपदा की रक्षा कर सकेंगे. जुलूस के दौरान छात्र- छात्राओं ने लोगों के बीच ओआरएस, ग्लूकोन डी, डिटॉल, बैंडेज आदि का भी वितरण किया. जिसकी स्थानीय लोगों ने सराहना की.