सरायकेला: सरायकेला प्रखंड अंतर्गत रेल नगरी सीनी में सोमवार को आसछे बोछोर आबार एसो मां… के आमंत्रण के साथ नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई के साथ वासंती दुर्गा पूजा उत्सव का समापन हुआ.
जानकारी हो कि रेल नगरी सीनी के रेलवे कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा मंडप में कोरोना महामारी को लेकर दो वर्षों के बाद वासंती दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था. शुक्रवार को सप्तमी पूजा के साथ वासंती दुर्गा पूजा का शुभारंभ हुआ था. शनिवार को अष्टमी एवं रविवार को नवमी पूजा आयोजित की गई जिसमें चिलचिलाती धूप के बावजूद श्रद्धालु पूजा की थाली लेकर मां के दरबार में पहुंचे और मां के चरणों में पूजा अर्चना कर सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की. मां दुर्गा के दरबार में पूजा अर्चना के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन के अनुपालन पर विशेष ध्यान दिया गया था. पूजा समिति द्वारा पूजा के दौरान महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया था, जिसे ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सोमवार को सिंदूरदान के साथ दुर्गा माता की विसर्जन पूजा के साथ अगले वर्ष आने की आमंत्रण देते हुए विदाई दी गई. इस मौके पर महिला श्रद्धालुओं ने आपस में एक दूसरे पर सिंदूर लगाते हुए सिंदूर खेला का आयोजन किया, जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. सोमवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ सीनी में वासंती दुर्गा पूजा उत्सव का समापन हुआ.