सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के सीनी पंचायत सचिवालय प्रांगण में मंगलवार को आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार व अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा समेत प्रखंड स्तरीय कई पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में लाभुकों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था. वरीय पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए स्टॉल पर प्रतिनियुक्त कर्मचारियों से स्टॉल की गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने कार्यक्रम में आए ग्रामीण एवं लाभुकों से वार्ता करते हुए उनके द्वारा पूछे गए समस्याओं से संबंधित प्रश्न का उत्तर दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया, कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आज 45 वा एवं अंतिम दिन है. सीनी में आज दूसरी बार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जबकि इसके पूर्व 14 दिसंबर को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें राज्य से वरीय पदाधिकारी एवं उपायुक्त समेत कई जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने शिरकत की थी. योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे इसलिए आज फिर से सीनी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से अधिकांश आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है. शेष बचे आवेदनों के निष्पादन के लिए कार्रवाई की जा रही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण एवं लाभुकों ने भाग लिया और अपनी अपनी समस्याएं रखते हुए उन्होंने योजनाओं का लाभ के लिए आवेदन दिया. आज के कार्यक्रम में प्रखंड कार्यालय की ओर से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पेंशन, अंचल कार्यालय की ओर से राजस्व शिविर, आपूर्ति कार्यालय की ओर से राशन कार्ड संबंधित शिविर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच एवं वैक्सीनेशन हेतु शिविर, श्रम विभाग की ओर से श्रम पोर्टल पर निबंधन स्टॉल तथा कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास परियोजना एवं निर्वाचन शाखा की ओर से प्रचार प्रसार एवं जेएसएलपीएस समेत कई विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था. अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को कोविड-19 के गाइडलाइन की जानकारी देते हुए कहा कि अभी पूरी तरह से कोरोना समाप्त नहीं हुआ है इसलिए हमें इससे बचाव के लिए टीका लगाना चाहिए. साथ ही चेहरे पर बचाव के लिए मास्क जरूर लगाएं और शारीरिक दूरियां बनाकर दिनचर्या का कार्य करें. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के संबंधित कुल 456 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 230 आवेदन मौके पर ही निष्पादित किया गया. आवेदन मुख्य रूप से आपूर्ति विभाग के 18, सामाजिक सुरक्षा के 20, मनरेगा के 86, आवास योजना के 70, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 90, श्रम विभाग के 15, राजस्व विभाग के 20, जेएसएलपीएस के 18 एवं अन्यान्य आवेदन प्राप्त हुए.

