CHAIBASA बढ़ते अपराध एवं गिरते कानून- व्यवस्था को लेकर सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने चिंता जताई है. श्रीमती कोड़ा ने बताया कि सिंहभूम वासी अपने आपको असुरक्षित और असहज महसूस कर रहे हैं.
विगत कई दिनों से लगातार चक्रधरपुर सहित चाईबासा एवं आसपास के क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं बढ़ी है, खासकर अपराधियों ने महिलाओं को अपना निशाना बनाना चाहा है. लगातार महिलाओं के गले से चेन छिनतई से लेकर घरों में चोरियां बढ़ी है. हत्या और मारपीट की घटना भी बढ़ी है, जिससे कानून व्यवस्था के गिरते स्तर का पता चलता है. बुधवार को बड़ी बाजार में भीड़भाड़ वाले शहर के बीचो बीच हत्या की नीयत से अपराधियों ने स्थानीय महिला के साथ मारपीट एवं धारदार हथियार से हमला किया, जो बढ़ते अपराधिक घटनाओं का द्योतक है. सिंहभूम सांसद सह कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा क्षेत्र में हो रहे अपराधिक घटनाओं को संज्ञान में लेकर इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. ज्ञातव्य हो कि पूर्व में एसपी को चिट्ठी लिखकर चिंता जाहिर की थी, बावजूद इसके बावजूद अपराध पर विराम नहीं लगाया जा सका है. परिणाम स्वरूप बुधवार को चाईबासा शहर में एक स्थानीय महिला के ऊपर जानलेवा हमला जैसी लोमहर्षक घटना हुई जिसमें महिला बुरी तरह से घायल होकर अस्पताल में इलाजरत है. सांसद गीता कोड़ा ने आगे कहा कि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार है, और कानून- व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में हम इस पर मूकदर्शक बने नहीं रह सकते हैं. हमारी जिम्मेवारियां हैं कि जनता में अमन चैन कायम हो उसके लिए कानून व्यवस्था दुरुस्त हो, अगर स्थिति नहीं सुधरी तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करने से भी कांग्रेस नहीं चूकेगी. अभी त्यौहारों के समय में अगर कानून- व्यवस्था पर प्रश्न खड़ा होगा तो लोग खुलकर त्यौहार भी नहीं मना पाएंगे. पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को इस संदर्भ में उचित कार्रवाई करनी चाहिए. अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो जिससे शांति का वातावरण कायम हो. इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जनता के बीच भरोसा कायम करना प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए.