चाईबासा: सिंहभूम संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने प्रचंड जीत दर्ज की है. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा को 1 लाख 68 हजार 702 मतों के भारी अंतर से शिकस्त दी है. जोबा मांझी को 5 लाख 20 हजार 164 मत प्राप्त हुए, जबकि गीता कोड़ा को 3 लाख 51 हजार 462 मत मिले. (इसमें पोस्टल बैलट भी शामिल है)
विधानसभा वार जाने किसे कितने मत प्राप्त हुए
सरायकेला विधानसभा: गीता कोड़ा को मिले 1 लाख 18 हजार 773 मत, जोबा माझी को मिले 98 हजार 488 मत, चाईबासा विधानसभा से गीता कोड़ा को मिले 45 हजार 338 मत, जोबा मांझी को मिले 1 लाख 4 हजार 833 मत, मंझगांव विधानसभा से गीता कोड़ा को मिले 35 हजार 171 मत, जोबा माझी को मिले 95 हजार 164 मत, जगन्नाथपुर विधानसभा से गीता कोड़ा को मिले 49 हजार 105 मत, जोबा माझी को मिले 77 हजार 82 मत, मनोहरपुर विधानसभा से गीता कोड़ा को मिले 48 हजार 587 मत, जोबा माझी को मिले 76 हजार 263 मत, वहीं चक्रधरपुर विधानसभा से गीता कोड़ा को मिले 52 हजार 32 मत, जोबा माझी को मिले 71 हजार 159 मत. ईवीएम वोटिंग से गीता कोड़ा को कुल 3 लाख 49 हजार 6 मत प्राप्त हुए, जबकि जोबा माझी को 5 लाख 15 हजार 989 मत प्राप्त हुए हैं. वही गीता कोड़ा को पोस्टल बैलेट में कुल 2756 वोट मिले जबकि जोबा माझी को 4175 मत प्राप्त हुए. सरायकेला विधानसभा को छोड़ सभी विधानसभा में जोबा माझी ने बढ़त हासिल की.
Exploring world