चांडिल (Manoj Swarnkar) ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन सिंहभूम कॉलेज चांडिल कमेटी द्वारा इंटरमीडिएट सत्र 2022- 2024 में कला संकाय में सीटें बढ़ाये जाने संबंधी एक मांग पत्र जैक सचिव के नाम प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद को सौंपा गया.
मांग पत्र के माध्यम से जिला सचिव विशेश्वर महतो ने कहा, कि सिंहभूम कॉलेज में पठन- पाठन का समुचित व्यवस्था है, एवं जिसके कारण छात्र- छात्राओं में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए रुचि बढ़ रही है. काफी संख्या में छात्र- छात्राएं दाखिला ले रहे हैं. कॉलेज में मात्र 512 सीट होने के कारण सीट पूर्ण हो गया है. छात्रों की उच्च शिक्षा एवं मांग को देखते हुए जल्द से जल्द सीट बढ़ाने की मांग की गई है. इस अवसर पर जिला सचिव विशेश्वर महतो, आकाश प्रमाणिक, राजीव महतो, सनातन टुडू, पुष्पा बेशरा, पवन महतो, राजीव कुमार, विनय महतो आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन