सोनुआ/Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर व जगन्नाथपुर क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा किया. दौरे में गीता कोड़ा मनोहरपुर के गोपीपुर स्थित डिग्री कॉलेज का भी दौरा किया.
वहीं कॉलेज के छात्रों ने छात्र नेता गोवर्धन ठाकुर के नेतृत्व में सांसद गीता कोड़ा से मुलाकात कर कॉलेज के विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. छात्र नेता गोवर्धन ठाकुर ने कहा कि कॉलेज में मूलभूत समस्याओं एवं शिक्षकों की कमी के कारण पठन- पाठन प्रभावित हो रहा है. इसके निदान को लेकर छात्रों ने सांसद को एक ज्ञापन सौंपा है.
वहीं युवा समाजसेवी नीतेश कुमार ने सांसद से सामाजिक विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए मनोहरपुर से टाटा व राउरकेला स्टेशन के बीच कोरोना काल से बंद पड़े यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के अलावे अन्य ट्रेनों का मनोहरपुर स्टेशन में ठहराव करने की मांग की, ताकि इस समस्या से जूझ रहे आम लोगों को निजात मिल सके.
वहीं सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि वे इस विषय को लेकर काफी गंभीर है. संसद में इस मुद्दे पर सवाल उठाया गया है.