चाईबासा: Jayant Pramanik सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने शुक्रवार को गोईलकेरा प्रखण्ड के बरायबीर गांव के पास संजय नदी पर बनने वाले पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की. बरायबीर गांव के गंगासाई में ग्रामीणों के साथ हुई बैठक में सांसद ने ग्रामीणों के साथ पुल निर्माण और एप्रोच रोड के लिए जगह के बारे में चर्चा किया.


बरायबीर गांव के गंगासाई और शशिकला गांव के बीच संजय नदी पर बनने वाले पुल निर्माण में गंगासाई गांव की पीसीसी सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए जगह की समस्या के बारे में भी चर्चा किया गया.
जिसमें ग्रामीणों ने सांसद के सामने यह बात रखा कि उनके गांव की स्थिति बरसात के दिनों में टापू की तरह हो जाती है, जिससे स्कूली बच्चों को काफी समस्या होती है. मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए कोई गाड़ी गांव तक नहीं पहुंच पाता है. गंगासाई और शशिकला गांव के बीच संजय नदी पर पुल बनने से उनका गांव शशिकला होते हुए सीधे सड़क मार्ग से जुड़ जाएगा. इससे ग्रामीणों की समस्या दूर हो जाएगी. ग्रामीणों की मांग को सुनते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा कि सभी बिंदुओं पर विचार किया जायेगा, साथ ही एप्रोच और मुख्य सड़क से गांव की सड़क को जोड़ने के लिए जमीन देने वाले लोगों के सहमति के साथ पुल निर्माण पर विचार किया जायेगा.
