सोनुआ/ Jayant Pramanik लोकसभा चुनाव से पहले सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडों का सघन दौरा कर लोगों की समस्याओं से रु- ब- रु हो रही हैं. साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी करा रही हैं.
इसी कड़ी में सोमवार को सांसद ने सोनुआ और गोइलकेरा के आसनतलिया कुलुन्डु, सेगाईसाई, उदयपुर, प्रजसाई, निलाईगोट मदांगजाहिर, गुनियासाई, सोनुआ बाजार हाट ,साहरान्डिया और बारी इत्यादि. दर्जनों गांव का दौरा कर ग्रामीणों संग बैठक किया.
जन समस्याओं को जानने के साथ सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का भौतिक मूल्यांकन भी किया. ग्रामीणों ने सांसद से मुख्य रूप से पेयजल, मनरेगा, सड़क व्यवस्था दुरुस्त करने एवं सिंचाई सुविधाओं की मांग रखी. सांसद ने अपनी ओर से समस्याओं का समाधान करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि गांव- गांव घूम कर समस्या और उसके समाधान का सिलसिला निरंतर चलता रहेगा. सरकारी योजनाओं में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही निगरानी रखी जाएगी ताकि ससमय कार्य पूर्ण हो. मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सांसद ने कहा कि मजदूरों की मजदूरी भुगतान में कटौती नहीं बरती जाए, साथ ही मनरेगा योजना गांव- गांव में चला कर ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ा जाए. शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने की भी बात सांसद गीता कोड़ा ने कहा, सोनुआ गोइलकेरा इत्यादि क्षेत्रों के स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने को लेकर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं उपायुक्त से सांसद ने क्षेत्र से ही दूरभाष के माध्यम से बात की और कहा कि चक्रधरपुर से अलग स्वास्थ्य सुविधा के लिए सेंटर बनाकर दिया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को पहले से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो और इलाज के लिए आने- जाने की समस्या दूर हो सके, साथ ही वैक्सीन उपलब्ध कराने का भी निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया.
बारिश के बावजूद क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह देखा गया. सांसद के दौरे कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.
मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरदार पूर्ति, विकास कालिंदी, साधु गुन्दुवा, रामेश्वर बहंदा, राहुल पूर्ति, रामलाल बोंबोगा, जयप्रकाश महतो, राजेन्द्र पूर्ति, अतीश गागराई, सूकरु गोप, डैनी बोदरा, सुरेन्द्र गागराई, अमन बोदरा, नारायण नायक, गोनो दिग्गी, जोंको अंगरिया, सोनाराम कोड़ा, गंगाराम कोड़ा, साधुचरण सामड़, लियोनार्ड बोदरा, जीतेन्द्र सिंह, दिनेश हेम्ब्रम, सिकन्दर बोदरा, विश्वनाथ सोय, सुबोध नायक, मुन्डा समरसिंह दिग्गी, मुन्डा मनोज कुमार बांकिरा, मंगल गिलुआ, दिलखुश होनहागा, मुखिया ज्योति सोय, मुखिया सुनीता गागराई सहित कांग्रेस के अन्य सदस्य मौजूद थे.