चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने गुरुवार को चक्रधरपुर दौरे के क्रम में एबीसी हॉस्टल का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने हॉस्टल के विद्यार्थियों से यहां की सुविधाओं के बारे में चर्चा करते हुए समस्याओं की जानकारी ली.
इस दौरान छात्रों ने बताया कि उनके रहने के लिए विभाग द्वारा 50 बेड का नया हॉस्टल बनाया गया है, जिसका निर्माण कार्य 6 महीना पहले ही पूर्ण हो चुका है और संवेदक द्वारा काम को पूरा करके विभाग को हैंडओवर भी कर दिया है, लेकिन हैंडओवर करने के 3 महीने बाद भी अब तक छात्रों को हॉस्टल की सुविधा प्राप्त नहीं हो रही है. वर्तमान में छात्र जिस हॉस्टल में रह रहे हैं, उसको भी विभाग द्वारा जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है.
विद्यार्थियों की समस्या सुनने के बाद सांसद गीता कोड़ा ने फोन पर ही जिले के उपायुक्त और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को नवनिर्माण हॉस्टल का अगले एक सप्ताह के अंदर छात्रों को सुपुर्द करने का निर्देश दिया.