चाईबासा/ Jayant Pramanik सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ज्वाइन करने पर आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के सिंहभूम लोकसभा प्रभारी धीमान रामहरि गोप ने कहा कि गीता कोड़ा और मधु कोड़ा यानी कि कोड़ा दंपति बिना विचार के नेता हैं. भाजपा उनका इस्तेमाल करेगी और समय आने पर कोड़ा दंपति को फेक देगी. कोड़ा दंपति को सिंहभूम से हटाने के लिए युवाओं को एकजुट होना अति आवश्यक है नहीं तो दीमक की तरह दलित, आदिवासी, ओबीसी और अल्पसंख्य समुदाय को बर्बाद कर देगी कांग्रेस और भाजपा.

उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां एक जैसी ही हैं. एक सिक्के के दो पहलू की तरह. देश को तीसरा विकल्प आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया ही दिशा दे सकता है. लेकिन सार्थक ढंग से इस दिशा में काम करना होगा. देश के दलित, आदिवासी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों की एकजुटता ही आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया की ताकत बनेगी. उन्हें अपनी राजनीतिक शक्ति को पहचानना होगा. समाज बंटा हुआ इसलिए दिख रहा है कि इसे 6000 जातियों में बांट दिया गया है.
