चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान में आज झारखंड में चुनाव की शुरुवात हो गई. चौथे चरण में झारखंड के 4 लोकसभा सीटों पर मतदान आरंभ हो गया है. मतदान करने के लिए, सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतारें लगी हुई है. सभी चाहते है की पहले मतदान फिर जलपान कर अपने दिनचर्या के कार्यों में लगे.
सुबह 7 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया आरंभ हो गई है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. इसी क्रम में चक्रधरपुर के वार्ड संख्या 5 के बूथ संख्या 197 में 103 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामप्यारी देवी ने सबसे पहले मतदान कर मतदाताओं के लिए मिशाल पेस किया है, कि मतदान का कितना महत्व है. इस मौके पर बूथ में पुलिंग कर्मचारियों के द्वारा उन्हें माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. वहीं मतदान करने के बाद मतदान करने आए हुए लोगों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.