चाईबासा:Jayant Pramanik लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के तहत होनेवाले सिंहभूम संसदीय सीट के मतदान को लेकर शुक्रवार को स्क्रूटनी में कुल 14 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र योग्य पाये गये, जबकि 07 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र अयोग्य घोषित किए गए.
इसके तहत भाजपा की गीता कोड़ा, झामुमो की जोबा माझी, बहुजन समाज पार्टी के परदेसी लाल मुंडा, झारखंड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान) के कृष्णा मार्डी, झारखंड पार्टी के चित्रसेन सिंकू, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के पानमणि सिंह, राइट टू रिकॉल पार्टी के वीर सिंह देवगम, अंबेडकराइट आईटी पार्टी ऑफ़ इंडिया के विश्व विजय मार्डी, पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के सुधा रानी बेसरा एवं निर्दलीय अभ्यर्थी आशा कुमारी रुन्दा, दामोदर सिंह हांसदा, दुर्गा लाल मुर्मू माधव सिंह कुंकल और संग्राम मार्डी के नामांकन वैद्य पाए गए, जबकि निर्दलीय अभ्यर्थी जॉन मिरन मुंडा, पार्वती किस्कू, सुभद्रा बिरुआ, हरि उरांव, अमित सिंकू और तुराम बंकिरा के अलावे कालिंग सेना के हरि उरांव और लोकहित अधिकार पार्टी की सुभद्रा सिंकू के नामांकन आरोग्य पाए गए जिन्हें निरस्त कर दिया गया है.