चाईबासा/ Ashish Kumar Verma मंगलवार को चाईबासा में एक ओर कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के स्टार प्रचारक राहुल गांधी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के जिला और नगर इकाई के कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा लिया. सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा लोकसभा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. जिन्हें भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह एवं लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू ने माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया.


इस मौके पर राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने पार्टी में सदस्यता ग्रहण किए कार्यकर्ताओं को जोहार और नमस्कार करते हुए कहा, आप लोगों के भारतीय जनता पार्टी में जुड़ने से पार्टी और मजबूत होगी. आपके अनुभव का लाभ भारतीय जनता पार्टी को निश्चित रूप से मिलेगा. भाजपा संगठन में आपको पूरा सम्मान मिलेगा. आप सभी पार्टी के अनुभवी कार्यर्ताओं के साथ मिलकर जोर- शोर से चुनावी समर में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें, जिससे कि सिंहभूम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा भारी मतों से जीत हासिल कर मोदी जी के अबकी बार सिंहभूम सहित 400 पार के आह्वाहन पर हम सभी सफल होकर मोदीजी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बना सकें.
भाजपा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं में कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव संतोष सिन्हा, जिला कार्यकारिणी सदस्य राकेस सिंह, चाईबासा नगर अध्य्क्ष अजय कुमार, नगर उपाध्यक्ष संजू साव, नगर सचिव दिनेश विश्वकर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता जुम्बल सुंडी, नन्दगोपाल दास बुल्लू, मानकी गोडसोरा, बूथ अध्यक्षों में मोनू निषाद, संतोष साव, प्रदीप साव, प्रेम साव, वीर सिंह दास, राकेश सिंह, मुन्ना आलम, सदस्यों में राजू नायक, नवनीत टोप्पो, संजू कुजूर, अविनाश कच्छप, रोहन कुजूर महेश नायक, संजय लकड़ा, रोहित कच्छप,नप्रीतम खलखो, रमेश तिर्की, विकाश लाकड़ा, संजय कुमार राम भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.
मौके पर महिला मोर्चा जिला अध्य्क्ष दुर्गावति बोइपाई, मीडिया प्रभारी हेमन्त कुमार केशरी, जितेंद्र नाथ ओझा, त्रिशानु राय, अनंत शयनम, सुमति तुबिद, जानकी देवी समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
