जमशेदपुर (अफरोज मल्लिक) सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति जमशेदपुर द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों पुरुष और महिलाओं को 40% एवं 50% रेलवे किराया में छूट मिलता था, जिसे सरकार ने कोरोना काल में बंद कर दिया था, लेकिन कोरोना काल के बाद भी सरकार इसे चालू नहीं कर रही है, जबकि कोरोना काल में बंद सभी जन सुविधाओं को सरकार ने चालू कर दिया है.
इसके लिए समिति ने सरकार से दो बार निवेदन किया मगर कोई जवाब नहीं मिला, जिससे क्षुब्ध होकर सभी वरिष्ठ नागरिक दिनांक 12 दिसंबर 2022 को दोपहर 12:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक उपायुक्त कार्यालय जमशेदपुर पर शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह धरना देंगे और उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को ज्ञापन देंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवपूजन सिंह, रामायण सिंह, शिवजी सिंह, कैलाश प्रसाद, जेएन अग्रवाल, निर्मल दास, मसूद खान, राम दरस चौधरी, विशंभर शर्मा, विशंभर साहू, समीउल्लाह अंसारी इत्यादि मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur