टोक्यो ओलंपिक में गुरुवार को तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच मे भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को चार के मुकाबले पांच गोल से पराजित कर ब्रॉन्ज मैडल जीत लिया है. भारतीय टीम के इस उपलब्धि पर देशभर में जश्न का माहौल है. लंबे समय के बाद भारतीय हॉकी टीम को यह सफलता मिली है. इधर जमशेदपुर में सिख यूथ फेडरेशन ने भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन पर जश्न मनाते हुए जमकर ढोल नगाड़ों के साथ खुशियां मनायी और भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों को बधाइयां दी. इस संबंध में फेडरेशन के सदस्यों ने बताया कि भारतीय हॉकी टीम के खिलाडिय़ों ने देश का सीना गर्व से ऊंचा कर दिया है. हमें टीम हॉकी पर नाज है.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन