जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर के नेतृत्व में शनिवार को प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी जिले के नए बने वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार से औपचारिक मुलाकात की और श्री गुरु तेग बहादर जी की तस्वीर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर की विधी व्यवस्था ठीक रहने के लिए हर संभव मदद देने का भरोसा दिया. सतनाम सिंह गंभीर ने एसएसपी प्रभात कुमार को संबोधित करते हुए कहा की आपने जमशेदपुर के नगर आरक्षी अधीक्षक रहते हुए काफी अच्छे कार्य किए थे, जिसकी प्रशंसा पूरे झारखंड में हुई थी. एसएसपी ने भी लौहनगरी की जनता पर खरा उतरने का भरोसा संस्था के प्रतिनिधियों को दिया. प्रतिनिधिमंडल में इंदर सिंह इंदर, अमरजीत सिंह भामरा, सरबजीत सिंह भुल्लर शामिल थे.
विज्ञापन
विज्ञापन