फिलीपींस में मारे गए सिख युवक तरणजीत सिंह की याद में जमशेदपुर के साकची स्थित गुरुद्वारा साहिब में विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया. जहां सिख समुदाय के लोगों ने अरदास के बाद ने काला बिल्ला लगाकर रोष प्रकट किया.
गौरतलब है, कि जमशेदपुर के सीतारामडेरा निवासी तरणजीत सिंह चार वर्ष पूर्व फिलीपींस की राजधानी मनिला में अपना व्यापार शुरू किया था, और उसका वहां उनका अच्छा- खासा व्यवसाय चल रहा था. अचानक पिछले दिनों मनीला से उसकी हत्या की सूचना मिली जिसके बाद से देशभर के सिक्खों में उबाल है. इधर जमशेदपुर के सिख समुदाय में भी खासी नाराजगी देखी जा रही है. मंगलवार को साकची गुरुद्वारा साहिब में विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया. जहां सभी ने काल बिल्ला लगाकर घटना का विरोध भी किया. वहीं सीजीपीसी के अध्यक्ष एवं मृतक के परिजनों ने मीडिया के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री से फिलीपींस सरकार से बात कर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की भी मांग उठाई.
Exploring world