जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
सिदगोड़ा सूर्य मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित सामूहिक जलाभिषेक यात्रा के सफलता हेतू घर घर आमंत्रण पत्र का वितरण किया जा रहा है. प्रभारी पवन अग्रवाल, कंचन दत्ता तथा जीवन साहू के नेतृत्व में बगुनहातू के ए और बी ब्लॉक के प्रत्येक घरों में बुधवार को लोगों को निमंत्रण देकर विशाल धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया.
इस अवसर पर पवन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के बाद आयोजित कार्यकम में शामिल होने के लिए लोगों में काफी उत्साह है. आम जनता को निमंत्रण देकर जलभिषेक के बारे में विस्तार से बताया गया. इस एरिया के सभी सामाजिक और धार्मिक संगठनों को भी आमंत्रण दिया गया है. आम लोगों में काफी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम में विशेष कर महिलाओं की संख्या ऐतिहासिक होगी. उद्देश्य होगा कि हर घर तक आमंत्रण पहुंचाया जाए. इसके लिए अलग अलग टोली बनाकर कार्य किया जा रहा है. इस अवसर पर मुख्य रुप से सुभाष जेना, महेंद्र सिंह, प्रमिला देवी, सरस्वती देवी, आरती यादव, माला नामता, मुक्ता नामता, हीरा बाई, किरण साहू, मधु देवी, रेणु देवी, बबलु दा, राकेश साहू शामिल थे.
विज्ञापन
विज्ञापन