सरायकेला: सरायकेला नगर क्षेत्र के पटनायक टोला के बजरंग चौक में श्रीरामचरित मानस कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगी. आयोजक मंडली की एक बैठक बजरंग चौक में हुई, जिसमें पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है.
विज्ञापन
19 अप्रैल शाम 6:30 बजे से यह कार्यक्रम प्रत्येक दिन चलेगी. इस कार्यक्रम में श्री धाम वृंदावन से शिरकत होने वाले श्रीमद् भागवत कथा एवं श्रीराम सरस प्रवक्ता अनुकंपानंद जी महाराज द्वारा प्रवचन दिया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु कार्यक्रम में भाग ले सकें और रामचरितमानस पाठ से ज्ञान ले सकें. इस बैठक में मुख्य रूपसे अजय साहू, चिरंजीवी महापात्र, आलोक साहू, दुखु राम साहू, देवाशीष पटनायक एवं अन्य नगर के श्रद्धालु उपस्थित रहे.
विज्ञापन