सरायकेला: श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट द्वारा पूर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर के सहयोग से आयोजित नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सह नेत्र जांच शिविर में मरीजों के आंखों की जांच उपरांत 30 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन किया गया एवं जिला प्रशासन के सहयोग से मेगा हेल्थ शिविर में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित डेढ़ सौ मरीजों की जांच की गई.
शिविर में उनका स्वास्थ्य जांच, रक्त, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबीन की जांच की गई. शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने कहा कि श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट द्वारा सराहनीय काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट आगे भी ऐसा काम करते रहे. मंच का संचालन आकाश अग्रवाल द्वारा किया गया.
मंच को ब्रह्माकुमारी संस्था की पूनम दीदी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, संजय चौधरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ विशाल राज, शिक्षाविद अमलेश सिन्हा ने भी संबोधित किया. उक्त शिविर को संबोधित करते हुए श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सह नगर पंचायत के उपाध्यक्ष ने कहा कि नेत्र के बिना हम संसार की परिकल्पना नहीं कर सकते. श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट के शिविर में सेवा देने का मौका देने के लिए सभी मरीजों का धन्यवाद ज्ञापन किया. चौधरी ने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का भी सभी से अनुरोध किया.
शिविर में चयनित मरीजों के नाम
जानकी साहू, सीतल राम जोंको, गुरुबारी सोय, रंजीता कामिला, अजीत महतो, चीपी महतो, धनेश्वरी देवी, साधना साहू, बांदु महतो, जगधारी देवी, नील कमल महतो, पार्वती देवी, कमरुन्न निशा, कैलाश प्रताप सिंहदेव, करुना महतो, संफाला देवी, नेहाली देवी, नवी देवी, ब्रह्मानंद महापात्रा, बबलू महंती, पानो माझी, रश्मि देवी, मंगला नाग मोदक, दुर्योधन महतो आदि का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया.
श्री शिविर में मुख्य रूप से नितेश चौधरी, आशुतोष चौधरी, टुना कवि, गोविंद शाह, अशोक दास, नारायण कुमार, अभय अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, चिरंजीवी महापात्र इत्यादि मौजूद थे.