जमशेदपुर: रविवार को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 135 वां जन्म उत्सव एवं सत्संग विहार टाटानगर का 26 वा उद्बोधन दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिसमें राज्य के अलग- अलग हिस्सों से करीब तीस हजार गुरु शिष्यों ने शिरकत की.
प्रातः कालीन विनती प्रार्थना के बाद श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के धर्म ग्रंथो के पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया गया. कोलकाता की मिली श्रीवास्तव, रत्ना दास, अनिता गुप्ता ने अपने प्रवचन में माताओं कैसे रहना चाहिए, ताकि सुसंतान लाभ हो जिससे परिवार और देश का भविष्य उज्जवल हो सके, इसकी विस्तार से व्याख्या की. मातृ सम्मेलन का संचालन प्रणति शरण ने किया.
इस अवसर पर धर्म सभा का भी आयोजन किया गया. धर्म सभा में ठाकुर परिवार के पूजनीय अजिताभ चक्रवती, मुख्य वक्ता के रूप में देवघर से आये डॉ मधु कुमार, कृति सुंदर भट्टाचार्जी, भुवनेश्वर से राजेश खंडेलवाल ने प्रवचनों से मौजूद गुरु शिष्यों का ज्ञानवर्द्धन किया.
इस अवसर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, भाजपा नेता अभय सिंह, भाजपा नेता राजकुमार सिंह, पूर्व विधायक मेनका सरदार, सत्संग विहार टाटानगर के रित्विक भास्कर शरण, विनोद साव, गंगा प्रसाद, दिलीप मिश्रा आदि मौजूद रहे. धर्मसभा का संचालन आनंद कुमार संजू ने किया. सभी वक्ताओ ने श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के जीवनी पर विस्तार से जानकारी दी. साथ ही वर्तमान युग में मनुष्य के लिए जो करणीय है इन बातों पर जोर दिया. देवघर ठाकुर बाड़ी से आये गुरु भाइयो ने श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के यजन- याजन ईस्टभृति के महत्व की जानकारी दी. उन्होंने श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के जीवनी और सत्संग के संबंधित विचारों को विस्तार से गुरुभाईओ को बताया. साथ ही श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी के मनुष्य के प्रति भाव व मनुष्य के जीवन की कठिनाई कैसे कम हो कैसे सुंदर जीवन जी सके इस संबंध जानकारी दी. भजन मंडली में भुवनेश्वर से आए चक्रधारी नायर अपने दल- बल के साथ लोगो को ठाकुर जी के गीतों से जमकर झुमाया. मौके पर स्थानीय गुरुभाई व गुरु माताओं में कार्तिक चंद दास, अरुण मानना, विश्वजीत, संजीत, शुक्ला बोस सहित अन्य ने भजन कीर्तन प्रस्तुत की. वहीं उत्सव के दौरान डॉ सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमे रांची से डॉ संगीता, कलकत्ता से डॉ कृति सुंदर लाल, ब्रह्मानंद के कार्डियोलोजिस्ट डॉ राम नरेश राय ने श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के ऑडियोलॉजी व वर्तमान मेडिकल साइंस का संदेश दिया. बताया गया कि श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी एक 100 वर्ष पूर्व ही वर्तमान मेडिकल साइंस की जानकारी दे चुके हैं.
इस दौरान मैदान में कई तरह के स्टॉल लगाए गए साथ ही मेडिकल कैंप लगाकर जरूरतमंदों के बीच दवा का वितरण किया गया. वहीं गुरु भाइयों ने स्टाल से श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की तस्वीर, सफेद धोती- कुर्ता व अन्य सामानों की खरीदारी की. मौके पर सैकड़ो लोगो ने श्री श्री ठाकुर अनुकुलचंद्र जी की दीक्षा ग्रहण की.
उत्सव में झारखंड की कला संस्कृति की झलक देखने को मिली. उड़ीसा से आये भजन मंडली व जमशेदपुर के भजन मंडली श्रीश्री ठाकुर जी के भजन का गुरु भाइयो ने जमकर आनंद उठाया. मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. “ठाकुर चरनिया हो जाओ रे भईया होजाये बेड़ा पार हो” भजन पर जमकर झूमे. वहीं देवघर से आए अभिताभ चक्रवती के एग्रिको स्थित उत्सव पंडाल पहुचते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान श्री अभिताभ चक्रवती ने हाथ जोड़कर सभी गुरु भाईयों अभिवादन स्वीकार की. संध्या 05.34 बजे सांध्य कालीन प्राथना व श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी के धर्म ग्रंथो के वाणी पाठ कर उत्सव समाप्ति की घोषणा की.
मौके पर भोला राय, अरुण मन्ना, सत्तू वेद्यकार, शैलेश, शंकर राव, राहुल, आलेख, लालू, संजय, पप्पू, शामल राय, संजीव राना, पराग, संदेश, मंजू साह, सदना देवी, छाया दंडोपात, शिला सिंह, प्रणति शरण, रोशनी साह, उत्तम सरकार, मदन महतो के आलावे दूर- दराज से लगभग 40 हजार गुरु भाइयों से सहयोग से शांतिपूर्ण उत्सव सफल हुआ.
Reporter for Industrial Area Adityapur