शनिवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में चल रहे सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने की. उक्त समीक्षा बैठक में जिले के अपर आयुक्त सुबोध कुमार एवं सरायकेला एसडीओ रामकृष्ण कुमार के अलावा सभी एजेंसियों के इंचार्ज एवं प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद रहे. इस दौरान सापूरजी द्वारा किए जा रहे सीवरेज प्रॉजेक्ट का प्रेजेंटेशन दिया गया. एसपीसीएल द्वारा बताया गया कि 134 किमी पाइप लाइन में 82 किमी का कार्य पूरा हो चुका है. 82 किमी में से 16 किमी में रिस्टोरेशन का कार्य बचा हुआ था. बचे हुए 16 किमी में से 14.3 किमी रिस्टोरेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. वहीं अपर नगर आयुक्त ने शेष बचे हुए 1.7 किमी रिस्टोरेशन के कार्य को अगले सप्ताह तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके लिए 10 दिन का समय सीमा तय किया गया. साथ ही सड़कों के किनारे पड़े डेब्रिस को हटाने का निर्देश दिया गया. वहीं अपर नगर आयुक्त द्वारा वार्ड संख्या 17 में सेंट्रल स्कूल के सामने वाले रोड में पांच दिनों के भीतर कलवट का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए नगर निगम के कनीय अभियंता गोपीनाथ डे को अधिकृत किया गया. उनके निर्देशन में इसे पूरा करने की जिम्मेवारी सौंपी गई. उधर जेडब्ल्यूआईएल को भी रिस्टोरेशन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान एसडीओ सरायकेला द्वारा रिस्टोरेशन के कार्य के निरीक्षण के दौरान वार्ड संख्या 2 में जेडब्ल्यूआईएल द्वारा किए गए कार्य पर असंतुष्टि जाहिर करते हुए ढलाई से पहले कंपेक्शन ठीक से नहीं किया जाने एवं रोड किनारे डेब्रिस को नहीं हटाए जाने पर एजेंसी को फटकार लगायी गयी. एसपीसीएल और जेडब्ल्यूआइसीएल को एसडीओ सरायकेलारामकृष्ण कुमार द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि 14 दिनों के अंदर सड़क के किनारे पड़े सारे डेब्रिस एवं मिट्टी को हटायी जाए. वहीं केईआई को समय पर बैठक में नहीं उपस्थित होने पर शोकॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया. गौरतब है कि आदित्यपुर नगर निगम के बदतर हो चुके हालात के बाद राज्य के मंत्री सह स्थानीय विधायक चम्पई सोरेन के निर्देश के बाद जिले के उपायुक्त को निगम क्षेत्र में चल रहे लगभग तीन सौ करोड़ रुपए की परियोना सीवरेज ड्रेनेज, जलापूर्ति और अंडरग्राउंड विद्युतीकरण के काम मे लगे संवेदकों के कार्यों का समीक्षा करते हुए रिपोर्ट तलब किया गया है. उधर उपायुक्त के जिम्मेवारी संभालते ही निगम क्षेत्र में कार्य करा रहे संवेदकों के सुस्त पड़ चुके कार्यों में तेजी आ गयी है. हर हफ्ते कार्यों की समीक्षा से संवेदकों में हड़कंप मचा हुआ है. वैसे इसका असर क्षेत्र में भी दिखने लगा है और जनता राहत की सांस लेने लगी है.
Exploring world