सरायकेला- खरसावां जिले में स्टांप पेपर की भारी किल्लत हो रही है. अलग-अलग कीमतों के स्टांप पेपर एवं कोर्ट फीस टिकट नहीं रहने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं राजस्व की भी हानि हो रही है. इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि सरायकेला व्यवहार न्यायालय के सभी स्टांप वेंडर के पास स्टांप पेपर एवं कोर्ट फीस टिकट की भारी कमी है. उन्होंने बताया, कि 5, 10, 20, 50 एवं 100 रुपए का स्टांप पेपर नहीं मिल रहा है. जिससे न्यायालय के कामकाज में काफी बाधा हो रही है. उन्होंने कहा है, कि निकट भविष्य में झारखंड सहित सरायकेला- खरसावां जिला में पंचायत चुनाव होने वाला है, जिसमें भारी मात्रा में स्टांप पेपर एवं कोर्ट फीस की सख्त जरूरत होगी. उन्होंने स्टांप पेपर एवं कोर्ट फीस सभी वेंडर को उपलब्ध कराने हेतु कोषागार पदाधिकारी को आदेश करने की मांग की है.


