जमशेदपुर: नदियों को खतरा अब इंडस्ट्रियल वेस्टेज से नहीं, बल्कि शहरी प्रदूषण से हो रहा है. यह कहना है रांची विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एमके जमुआर का. प्रदूषण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था युगांतर भारती द्वारा राज्य की नदियों का सर्वे कराया जा रहा है. इसके तहत नदियों के जल का सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है. साथ ही जल क्यों प्रदूषित हो रहे हैं, और इसके क्या दुष्परिणाम होने वाला है, इसकी जांच की जा रही है.
शुक्रवार को टीम के सदस्य जमशेदपुर के सोनारी स्थित दोमुहानी घाट पहुंचे. जहां स्वर्णरेखा और खरकई नदी का संगम है. टीम ने यहां के सैंपल भी कलेक्ट किए. मगर इनके द्वारा जो बताया गया वह बेहद ही चौंकाने वाला है. टीम में शामिल रांची यूनिवर्सिटी के पूर्व सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ एमके जमुआर ने बताया कि टीम द्वारा स्वर्णरेखा नदी के पानी का सर्वेक्षण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहरी आबादी से होकर गुजरने वाली यह नदी शहरी क्षेत्र में ज्यादा प्रदूषित हो रही है.
देखें video
यह नदी औद्योगिक कचरे से कम शहरी कचरे से ज्यादा प्रदूषित हो रही है. हैरान करने वाली बात तो यह है शहरी जल- मल से नदी का जल विषाक्त होता जा रहा है. तकनीक के जरिए इंसानी जल- मल को फिल्टर कर पुनः पीने योग्य बनाया जा रहा है, जो शरीर और प्रकृति दोनों के लिए नुकसानदायक है. उन्होंने बताया कि अगर जल्द ही नदियों का अतिक्रमण और इसमें बहने वाले जल- मल पर लगाम नहीं लगाया गया, तो स्थिति बेहद ही भयावह हो सकती है. उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट सरकार को भी की जाएगी. इस दौरान जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय भी मौजूद रहे.
प्रोफेसर एमके जमुआर (पूर्व प्रोफेसर- रांची विश्वविद्यालय)