सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत एससी, एसटी, बीपीएल और छात्राओं को अब- तक पोशाक, स्वेटर, जूता- मोजा मिलता था, लेकिन अब एपीएल छात्र छात्राओं को भी पोशाक स्वेटर जूता और मौजा मिलेगा.
इस संबंध में समग्र शिक्षा के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों को पोशाक उपलब्ध कराने के संबंध में परियोजना निदेशक डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश जारी कर एपीएल छात्र छात्राओं की संख्या मांगी गई है. जारी निर्देश में उन्होंने कहा, कि राज्य योजना के तहत एपीएल छात्रों को पोशाक उपलब्ध कराया जाना है. विद्यार्थियों को पोशाक उपलब्ध कराने हेतु प्राथमिक शिक्षा निदेशालय स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी संकल्प के तहत योजनावार राशि का प्रावधान किया गया है. उच्च माध्यमिक कक्षाओं के सभी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक जोड़ा जूता मोजा की राशि 160 रुपए तथा एपीएल छात्रों के पोशाक तथा जूता मोजा की राशि राज्य योजना मद से प्राप्त होगी. इसके लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए समग्र शिक्षा के तहत जिलावार राशि स्वीकृत की गई है. जिले के एडीपीओ प्रकाश कुमार ने बताया सरायकेला जिले के लगभग 113661 बच्चों को पोशाक दी जाएगी. उन्होंने सभी बीईईओ से सरकारी स्कूलो में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ के एपीएल बच्चों की संख्या जमा करने का निर्देश दिया है. वर्ष 2020-21 में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के जूता मोजा के लिए राज्य सरकार से राशि प्राप्त हुई है. गरीबी रेखा से ऊपर के छात्र छात्राओं को पोशाक स्वेटर तथा जूता मोजा के लिए कुल 760 रुपए निर्धारित किए गए हैं. बताया गया प्राथमिक कक्षा के लिए प्रति बच्चा 600 रुपया व उच्च प्राथमिक कक्षा के लिए प्रति बच्चा 760 रुपया बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी. इस राशि से दो सेट पोशाक,एक फूल स्वेटर,एक जोड़ा जूता व एक जोड़ा मोजा का क्रय करना है.
Exploring world