दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा में सोमवार को रामनवमी विसर्जन के अवसर पर विशाल शोभा यात्रा शिकारीपाड़ा पुलिस प्रशासन की निगरानी में निकाली गई.
विज्ञापन
शोभा यात्रा बजरंगबली मंदिर से मिशन चौक, कुम्हारपाड़ा होते हुए पुन: मंदिर परिसर लौटी. इस शोभा यात्रा को बड़ी धूमधाम से निकाला गया. जिसमें बड़े एवं छोटे बच्चों द्वारा अलग- अलग करतब दिखाया गया. यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी अधिक संख्या में मौजूद रही एवं सभी श्रद्धालु काफी जोश और उत्साह से यात्रा में शामिल हुए. सभी श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर अभिनंदन किया. शोभा यात्रा के दौरान जय श्री राम, वीर बजरंगी, भारत माता की जय, इत्यादि के जयकारों से शोभायात्रा गूंजता रहा, इस शोभायात्रा में बजरंगबली मंदिर के सदस्य, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्य एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही.
विज्ञापन