जमशेदपुर: शनिदेव भक्त मंडली ने सामाजिक जिम्मेदारी के तहत मंडली सदस्य मानगो शिवराज अपार्टमेंट निवासी महेश्वर नंदी के इलाज में आर्थिक सहयोग किया. महेश्वर नंदी जो खुद मंडली सदस्य है और जरुरतमंद लोगों की सेवा में लगा रहता है उसे ही मंडली से सहयोग की जरुरत आन पड़ी. महेश्वर नंदी के पेशाब की थैली में पत्थर होने के कारण दर्द से परेशान था.
डाक्टर ने अविलंब आपरेशन की बात कही और लगभग एक लाख रुपए खर्च होने का इस्टीमेट दिया. पूरे पैसे का इंतजाम नहीं होने से उसका आपरेशन नहीं हो रहा था. इससे उसके परिवार वाले भी परेशान थे. मामला मंडली संरक्षक देवब्रत घोष के संज्ञान में आने के बाद सदस्यों ने आनन- फानन में आपस में 45 हजार रुपए इकट्ठे किया और उसके घरवालों को सौंपा. इसमें मंडली संरक्षक देवब्रत घोष, सचिव उज्ज्वल घोष, विनय चन्द्र दास, आशीष बनर्जी, गौरंगो धर, मंटू सिंह मोदक आदि का योगदान रहा.