गम्हरिया/ Bipin Varshney शनिदेव भक्त मंडली की तरफ से रविवार को पहली बार एक दिन में दो- दो जगह गम्हरिया के दुग्धा पंचायत सचिवालय और रांची के मेदांता अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. रांची शिविर का संचालन पार्थो घोष और विकास शर्मा जबकि दुंग्धा पंचायत सचिवालय शिविर का संचालन मंडली संरक्षक देवब्रत घोष समेत पंचायत के उप मुखिया दिलीप महतो और समाज सेवी बबलू प्रधान ने किया.
दुग्धा शिविर में 78 और मेदांता अस्पताल शिविर में 17 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. दोनों शिविरों के संचालन में मंडली सचिव उज्ज्वल घोष, मंटू सिंह मोदक, जी गंगा राव, राजकुमार प्रधान, आशुतोष प्रधान, विनय दास, विष्णु दास, सुबीर घोषाल, आशीष बनर्जी, अतुल मुखर्जी, आशीष दे, विश्वजीत नंदी, शेखर शर्मा, अमित कुमार, बबलू घोष, गौरंगो धर, राजेश वर्मा, रंजन धारी सिंह, मुखिया मोहन बास्के, पंसस लक्ष्मी मुर्मू, राजेश महतो, शांति राम महतो, सुदामा प्रधान, आकाश महतो, संजय महतो, अनिल सोरेन आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.