कांड्रा: पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से 22 मार्च पृथ्वी दिवस के मौके पर कांड्रा स्थित शेन इंटरनेशनल स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया.
स्कूल की प्राचार्या पुष्पा भल्ला और उप प्राचार्य केया अदक ने बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर छोटे बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए फैंसी ड्रेस के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई . इसके अलावा बच्चों ने पोस्टर बनाया और पर्यावरण संरक्षण का स्लोगन लिखा. उच्च कक्षाओं के बच्चों ने कोलाज का निर्माण किया और अंग्रेजी तथा हिंदी माध्यम से कविता का वाचन कर सभी से पर्यावरण की रक्षा करने की अपील की . पृथ्वी दिवस को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिवार ने पर्यावरण की रक्षा का शपथ लिया. शिक्षकों द्वारा क्विज का आयोजन किया गया. अपने संबोधन में प्राचार्या पुष्पा भल्ला ने वर्तमान समय में पर्यावरण को हो रहे नुकसान पर विस्तार से प्रकाश डाला और जनमानस को इसके प्रति जागरूक करने पर बल दिया. उप प्राचार्या केया अदक ने सभी बच्चों से 10- 10 वृक्ष लगाने आह्वान किया.